जंडियाला गुरु (PMN): किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस मनाया गया और अहद किया गया कि बराबरी वाला समाज की सर्जना करने तक संघर्ष करेंगे। जंडियाला गुरु में रेल रोको आंदोलन के 54 वें दिन संबोधित करते हुए राज्य सचिव सरवन सिंह पंधेर और सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि बरसात और ठंड के बावजूद किसान और मज़दूरों में भारी उत्साह है। केंद्र की नीतियों किसान और पंजाब को बर्बाद करने वाली हैं। केंद्र पंजाब और देश के दोफाड़ करना चाहती हैं ।
कृषि कानूनों का मामला पूरे देश का मामला है। जत्थेबंदी द्वारा आने वाले दिनों में और संघर्ष तेज किया जाएगा। गन्ने का बकाया कैप्टन सरकार तुरंत किसानों को जारी करे और खादों व जरूरी वस्तुओं की पूर्ति ट्रकों द्वारा की जाए।