- एक्सपर्ट ने कहा- हाई रिस्क वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
- “हम बड़ी महामारियों के दौर में जा रहे हैं, कोरोना कोई आखिरी नहीं”
- राहुल गांधी से बातचीत में हार्वर्ड के हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा- कोरोना का वैक्सीन अगले साल तक आने की उम्मीद, भारत को 50-60 करोड़ वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी
पंजाब मीडिया न्यूज़
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट पर आज दो इंटरनेशनल हेल्थ एक्सपर्ट से चर्चा की। ये एक्सपर्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के कैरोलिंसका इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर जॉन गिसेक थे। कोरोना के वैक्सीन पर प्रोफेसर झा ने कहा कि पहला वैक्सीन अमेरिका, चीन या ऑक्सफोर्ड से आ सकता है। अगले साल तक इसकी उम्मीद है। भारत के लिए 50-60 करोड़ वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी।
‘कोरोना से अगले साल भी छुटकारा नहीं मिलेगा’
प्रोफेसर झा के मुताबिक कोरोना एक या डेढ़ साल की समस्या नहीं है, बल्कि इससे 2021 में भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। हाई रिस्क वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। हम बड़ी महामारियों के दौर में जा रहे हैं, कोरोना कोई आखिरी नहीं है। लॉकडाउन के बाद इकोनॉमी की शुरुआत हो रही है, ऐसे समय में जरूरत इस बात की है कि लोगों का भरोसा बढ़ाया जाए।