जालंधर (bureau): जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमन अरोड़ा के आसपास दो लंबू चमचों का जोड़ा घूम रहा था वे अब दफ्तर में कम आने लगा है। इसकी दो वजहें हैं एक तो मीडिया में बदनामी होना और दूसरा अलग-अलग प्रत्याशियों के पास अपनी सैटिंग करना। ये दो लंबू चमचों के बारे में एक और बात पता चली है कि अब ये सिर्फ 1 वक्त का खाना होटल डे वन में बने रमन अरोड़ा के दफ्तर में खा रहे हैं बाकी दूसरे प्रत्याशियों के यहां सेटिंग कर ली है। एक तो नेशनल चैनल में जाने का दावा करके जनता को बेवकूफ बना रहा है। चलिए जो भी हो सूत्रों के मुताबिक ताजा खबर यह है कि इन दोनों लंबू के रमन अरोड़ा से जुड़े रहने की एक वजह तो पैसा है और दूसरी वजह है रमन अरोड़ा का पीए बनने की इच्छा।
ंदरअसल इन दोनों के बीच इस बात को लेकर कंपीटीशन चल रहा है कि रमन अरोड़ा का पीए कौन है या कौन बनेगा या कौन बन सकता है। दरअसल हर प्रत्याशी की तरह रमन अरोड़ा को भी आस है कि वो चुनाव जीतेंगे। इसीलिए इन दोनों वी और वाई को भी आस है कि अगर रमन अरोड़ा चुनाव जीते तो ये दोनों में से एक का नंबर एमएलए के पीए के रूप में लग जाएगा। पीए बनने के लिए इन्होंने ड्रैस भी सिलवा ली है। एक तो आजकल लंबा ओवरकोट पहनकर घूमता है और खबर ये है कि ये ओवरकोट भी रमन अरोड़ा ने गिफ्ट में लेकर दिया है। उधर, रमन अरोड़ा के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में आपको रमन अरोड़ा के पुतले फूंके जाने की घटनाएं सामने आ सकती हैं।