होशियारपुर (ब्यूरो): समाजसेवा के काम में अग्रसर वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने समाजसेवा का जो बीड़ा उठाया है उसका सफर जारी है। इसी सफर के तहत आज फिर गुरजीत वालिया होशियारपुर में उस लडक़ी के परिवार के पास पहुंचे जिस लडक़ी को कुछ दरिंदों ने रेप के बाद मौत के आगोश में सुला दिया। वालिया ने इस गरीब परिवार की मदद के लिए कुछ दिन पहले 1 साल का किराया (करीब 30 हजार रुपए) इन्हें दिया था वहीं आज वालिया अपनी टीम के साथ फिर परिवार के पास पहुंचे। हालांकि परिवार अब किसी और गांव में रहता है और जिस गांव में उनकी लडक़ी के जघन्य कृत्य हुआ उसे छोड़ चुका है। वालिया ने आज पीडि़त परिवार के साथ मुलाकात की और उन्हें 6 माह के राशन के लिए उन्हें 12 हजार रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान पीडि़त परिवार के साथ दुख सांझा करते हुए वालिया ने मांग की कि पीडि़त परिवार की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए और वह पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि मृतक लडक़ी के भाई को पंजाब सरकार सरकारी नौकरी दे। वालिया ने कहा कि वालिया चैरीटेबल सोसाइटी सदैव ऐसे परिवारों की मदद के लिए तैयार जिनके साथ धक्केशाही हुई है। उन्होंने कहा कि इस परिवार की जिस लडक़ी के साथ दरिंदगी हुई उस लडक़ी ने आईपीएस अफसर बनने का सपना संजोया था लेकिन उस सपने को जिस दरिंदों ने तोड़ा उन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वालिया ने कहा कि पंजाब में आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं और इन वारदातों से पता चलता है कि पंजाब में व्यवस्था खराब होती जा रही है। इस व्यवस्था को खराब करने के जिम्मेवार लोगों को जनता जरूर सबक सिखाएगी। वालिया ने कहा कि इस परिवार को आज मदद की जरूरत है और हमें इस मदद के सफर को जारी रखना है। वालिया ने बताया कि उक्त लडक़ी पुलिस में भर्ती होकर आवारागर्दी करने वाले युवकों और समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसना चाहती थी। लेकिन उससे पहले ही वह उन लोगों की गंदी मानसिकता का शिकार हो गई।
मृतका के भाई ने कहा कि वह फौज में जाना चाहता था, लेकिन अब वह बहन का सपना साकार करने के लिए पुलिस ज्वॉइन करेगा। उसकी बहन के साथ जो हुआ, वह किसी और की बहन के साथ ना हो, उसके लिए वचनबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने अब गांव छोड़ दिया है क्योंकि हमें राजीनामे के लिए हम पर दबाव डालने की कोशिश की गई लेकिन हम अपनी बहन को इंसाफ दिलाकर रहेंगे।