पंजाब मीडिया न्यूज़ (PMN): (Walia Charitable Society) मोहाली ()-वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत वालिया ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट से नवाजे गए नेताओं को सम्मानित किया।
उन्होंने सेक्टर 68 के वार्ड 27 से कुलविंदर संजू और वार्ड 28 से राजेश लखोत्रा को सम्मानित किया। वालिया ने कहा कि वह कामना करते हैं कि दोनों प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और लोगों की सेवा करते हुए इलाके का विकास करेंगे। वालिया ने कहा कि कांग्रेस ने इन दोनों को टिकट देकर सही प्रत्याशी को मैदान में उतारा है क्योंकि ये दोनों प्रत्याशी इलाके के लोगों से जुड़े हैं इसलिए वह उनकी समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। वालिया ने इन दोनों प्रत्याशियों को प्रितपाल लाैंगिया के घर पर सम्मानित किय़ा।