चंडीगढ़ | पंजाब में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार आए दिन बड़े फैसले ले रही है। बीते दिनें राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी थी। इस कड़ी में अब VIP कल्चर को लेकर भी अहम फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने जेलों में वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने का फैसला किया है। अब किसी को भी जेल में वी.आई.पी. ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी मुख्य मंत्री पंजाब ने एक वीडियो जारी करते हुए दी।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जेलों में वीआईपी सेल खत्म कर दिए हैं। जेलों में मिले मोबाइलों को लेकर भी सरकार सख्त है, पंजाब की जेलों में लगातार तलाशी मुहिम जारी है। अब तक जेलों में से 710 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। सीएम ने चेतावनी देते कहा कि अब जेलों से काला धंधा नहीं चलने दिया जाएगा और यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही की तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि सुधार घर अब वास्तव में अपराधियों का सुधार करेंगे।