नवांशहर। विजिलेंस विभाग ने शहीद भगत सिंह नगर में बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने थाना मोड में तैनात एएसआई रामप्रकाश को 12000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विभाग ने एएसआई रामप्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसे लगातार धमका रहे थे जिन पर कार्रवाई करने के लिए आरोपी एएसआई ने उसे 13,000 रुपए की मांग की थी और सौदा 12000 में तय हुआ था। जब आरोपी एएसआई पैसे लेने आया तो विजिलेंस विभाग ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विभाग ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।