लुधियाना | पंजाब के लुधियाना में जमीनी विवाद में एक युवक ने ट्रैक्टर से कुचल कर अपने चाचा की हत्या कर दी। आरोपी ने सभी सुराग मिटाने के लिए बिना किसी को बताए ही चाचा का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जलती हुई चिता बुझा दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस ने मृतक के बेटे जसप्रीत सिंह, भतीजे अमरीक सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान लुधियाना के समराला के गांव मानुपुर के रहने वाले अवतार सिंह के रूप में हुई है। जांच अधिकारी जगविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव मानुपुर में एक युवक ने अपने चाचा को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला है और केस से बचने के लिए परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जलती हुई चिता को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। डॉक्टर के विशेष टीमें पोस्टमार्टम करेगी।