पटियाला | पंजाब में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अप्रैल महीने में ही मई जैसे हालात बन चुके हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। बिजली की समस्या के कारण लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए, लेकिन जैसे ही पावर कट लगता है तो ये नंबर व्यस्त हो जाते हैं। जैसा माहौल बन रहा है, ऐसे हालात में आने वाले दिनों में पंजाब में बिजली संकट गहरा सकता है।
बीते दिनों गोइंदवाल थर्मल प्लांट के दो यूनिट बंद हो गए है। इसके अलावा तलवंडी साबो प्लांट के यूनिट के बाइलर में खराबी, लहरा मोहब्बत के 250-250 मेेगावाट में 2 यूनिट गर्मी में सुरक्षा के मद्देनजर और रोपड़ थर्मल प्लांट के 201-201 मेगावाट के 2 यूनिट बिजली की कम मांग के मद्देनजर बंद है। एक तरफ पावर को नो डिमांड का हवाला देकर थर्मल प्लांट बंद कर रही है।
वही दूसरी और पंजाब के कई जिलों में रोजाना 2 से 9 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। ऐसे में मई-जून में गर्मी का प्रकोप बढ़ने से प्रदेश में बिजली संकट गहरा सकता है।