सहारनपुर (PMN): ऑल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी ट्रस्ट के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर हसन सलमानी ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य सलमानी समाज को संगठित करने के साथ-साथ उसे शिक्षा के प्रति जागरूक करना है क्योंकि शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए सलमानी समाज अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास करे ताकि वह अपने अधिकार हासिल कर सके। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर हसन सलमानी आज यहां डेरा इलाहीपुरा स्थित निसार सलमानी के आवास पर आयोजित अपने स्वागत व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा पूरे देश में इकाइयों का गठन कर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर समाज के उत्थान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सलमानी समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ ही दबे-कुचले लोगों की मदद कर उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सलमानी समाज में राजनीतिक चेतना जगाने का काम भी किया जाएगा ताकि सलमानी समाज विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़कर राजनीतिक ताकत हासिल कर सके। ट्रस्ट के पंजाब प्रदेश महासचिव गय्यूर सलमानी ने कहा कि नासिर हसन सलमानी के नेतृत्व में ट्रस्ट द्वारा पूरे देश में समाजोत्थान की मुहिम चलाई गई है ताकि सलमानी समाज को एकजुट कर उनके राजनीतिक अधिकार हासिल कर सर्वांगीण विकास किया जा सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली गुर्जर ने कहा कि सलमानी समाज द्वारा समाजोत्थान के लिए चलाई गई मुहिम एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सलमानी समाज के लोगों से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ-साथ अधिक से अधिक अपने बच्चों कोशिक्षा दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हासिल करने से ही सामाजिक बुराइयों
को दूर कर समाज का उत्थान सम्भव है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर हसन सलमानी ने मो. मुर्सलीन सलमानी, नौशाद सलमानी व गय्यूर सलमानी को प्रदेश उपाध्यक्ष, नूर मोहम्मद सलमानी को जिला महासचिव, मो. इनाम अब्बास को जिला उपाध्यक्ष, मो. फिरोज को संयुक्त महासचिव, निसार सलमानी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरसावा नगर पालिका परिषद के सभासद गफ्फार सलमानी,ने की इस दौरान अनीस सलमानी, पंजाब के चेयरमैन नसीम सलमानी, मुजम्मिल सलमानी, निसार सलमानी, यूनुस सलमानी, मुस्तकीम सलमानी, नौशाद सलमानी आदि सहित भारी संख्या में सलमानी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।