रूपनगर | रूपनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 4 दिन से बंद पड़े एक घर में पति पत्नी और बेटी का शव मिला है। वहीं दंपति का बेटा अभी घर से लापता बताया जा रहा है। हत्या का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने देखा कि 4 दिन से घर बंद पड़ा है और घर के अंदर से दुर्गंध आ रही है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर खुलवाया तो देखा कि अंदर सेवानिवृत्त अध्यापक, उनकी पत्नी और डॉक्टर बेटी का शव पड़ा था। उनकी तेजधार हथियार से हत्या की गई थी।
मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त अध्यापक हरचरण सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर व बेटी चरणप्रीत कौर के रूप में हुई है। चरणप्रीत कौर का शव खून से लथपथ था।
चरणप्रीत कौर एमबीबीएस डाक्टर थीं और सरकारी अस्पताल आनंदपुर साहिब में तैनात थीं। शव देखकर ऐसा लग रहा था कि तीनों की हत्या सोते समय ही की गई है। वहीं, हरचरण सिंह का बेटा प्रभजोत लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।