लुधियाना | पंजाब के लुधियाना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों में से 5 की मौत हो गई जबकि एक की जान किसी तरह बच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा डेहलों के गांव नंगल का रहने वाला जतिंदर सिंह हैप्पी कुछ दिन पहले ही कनाडा से वापस आया था। हैप्पी अपने एक रिश्तेदार और 4 अन्य साथियों के साथ किसी जानकार के यहां अफसोस करने के बाद गांव नंगल वापस आ रहा था। जब वे जंगेड़ा पुल के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।