चंडीगढ़। चंडीगढ़ शहर में रात तीन बजे तक होटल, रेस्टोरेंट, बार और क्लब खुले रहते हैं। ऐसे में लोग रात तीन बजे तक शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचाते है। शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। चंडीगढ़ में वाहन चालकों को डबल जिग-जैग (आड़ा-तिरछा) बैरिकेडिंग सिस्टम पार करना होगा। इसमें फेल होने वाले, गाड़ी में शराब-बीयर की बोतलें रखने वाले सहित संदेह के घेरे में आने वाले वाहन चालकों का अब पुलिस ब्लड टेस्ट भी करवा रही है।
दरअसल, कोराना के चलते पुलिस एल्कोमीटर से चालकों की जांच तो नहीं कर पा रही है, लेकिन अब शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों को पकड़कर सीधा अस्पताल लेकर जाकर मेडिकल टेस्ट करवा रही है। अस्पताल में ब्लड सेंपल लेकर शराब की मात्रा का पता चल जाता है।
इसके बाद पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव ऑफेंस में गाड़ी भी जब्त करती है। इसके बाद आरोपितों को जिला अदालत में पेश होकर 10 हजार का चालान भुगतने के बाद ही गाड़ी मिलती है। साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी तीन से छह महीने के लिए सस्पेंड किया जा रहा है।