चंडीगढ़ (PMN) चुनाव आयोग ने बालीवुड के मशहूर अदाकार और प्रोड्यूसर सोनू सूद को पंजाब के लिए स्टेट आइकन नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि आयोग ने एक पत्र जारी कर अभिनेता सोनू सूद को स्टेट आइकन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी । इस बारे में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव भेजा था जिसे आज मंजूरी मिल गई।
उन्होंने बताया कि सोनू सूद के साथ मिलकर लोगों में चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धी जागरूकता पैदा होगी और ऐथीकल वोटिंग संबंधी ज़्यादा प्रचार किया जाएगा।
पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले सोनू सूद द्वारा हिंदी, तामिल, तेलुगु, कन्नड, और पंजाबी समेत कई भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। वह लोक कल्याण कार्यों में लगे हैं।