जालंधर(PMN): शनिवार अलसुबह पार्किंग में खड़ी कार में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल का शव मिला है। उसके सिर में गोली लगी थी और पास में ही सर्विस पिस्टल पड़ी हुई थी। मृतक का नाम सिमरनजीत (23) था और वह हाईकोर्ट की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। मृतक पंजाब के जालंधर जिले के छोला भोगपुर गांव कर रहने वाला था।
मृतक सिमरनजीत के साथ रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया, ‘हम दोनों पंजाब एमएलए हॉस्टल के पास बनी बैरक में रहते थे। सिमरनजीत हाईकोर्ट से ड्यूटी करके रोजाना शाम 5 बजे तक आ जाता था। लेकिन शुक्रवार को वह देर रात तक नहीं आया। इसके बाद मैं सो गया। मुझे लगा कि वह रात तक आ जाएगा। रात को करीब दो-तीन बजे नींद खुली तो देखा कि वह तब भी बेड पर नहीं था। इसके बाद मैंने बाहर निकलकर देखा।’
हरदीप ने आगे बताया कि वह एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में पहुंचा तो वहां सिमरनजीत की कार खड़ी थी। उसने नजदीक जाकर देखा तो कार में वह पड़ा हुआ था। शरीर से खून बह रहा था। इसके बाद तुरंत और साथियों को बुलाया और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिमरनजीत को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पुलिस ने बताया कि कार के अंदर ही सिमरनजीत की सर्विस पिस्टल भी पड़ी हुई थी। फिलहाल, सभी एंगल पर जांच की जा रही है। फॉरेंसिंक टीम ने भी कार की जांच की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।