किशोर की हुई मौत, डॉक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण की बात | Teenager dies, doctor talks about corona virus infection
जालंधर के दोआबा अस्पताल में बुधवार को एक किशोर की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि डॉक्टर ने उपचार में लापरवाही बरती है। उनके अनुसार डॉक्टर ने बच्चे को कोरोना वायरस संक्रमण की भी बात कही, लेकिन डॉक्टर ने इससे इनकार किया है। बच्चे की मौते के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर ट्रैफिक जाम लगा दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थित संभाली।
मखदूमपुर निवासी कृष्णा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका 13 साल का बेटे अर्जुन को उल्टियां होने के कारण रविवार को दोआबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले वह मखदूमपुरा में एक निजी अस्पताल से इलाज करवा रहे थे। उनका बेटा काफी ठीक हो गया था, लेकिन मंगलवार रात को फिर से उल्टियां करने लगा। इस पर डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
डॉक्टर ने सभी आरोपों को निराधार बताया
पिता कृष्णा ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने बच्चे की मौत का कारण करोना वायरस संक्रमण होने की बात भी कही। दूसरी ओर डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा कि बच्चे की मृत्यु वायरल संक्रमण से हुई है न कि करोना वायरस संक्रमण के कारण। उन पर उपचार में लापरवाही बरतने के सभी आरोप निराधार है।