तरनतारन | पंजाब के तरनतारन जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के गांव महमूदपुरा में एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बहू कोमलप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान चरण कौर के रूप में हुई है। मृतका की बेटी बलजीत कौर ने बताया कि उसका 14 साल पहले विवाह हुआ था। छह वर्ष पहले तलाक हो गया। इसके बाद से वह अपने मायके रह रही थी। वह पूर्व मंत्री गुरचेत सिंह भुल्लर की कोठी में काम करती है। उसके भाई गुरप्रीत सिंह का विवाह कोमलप्रीत कौर के साथ हुआ था। कोमलप्रीत कौर शादी के बाद से ही अपने पति और सास के साथ अक्सर लड़ती रहती थी।
बीते दिनों वह काम से घर लौटी तो देखा कि कोमलप्रीत कौर अपनी सास चरण कौर को बालों से पकड़कर घसीट रही थी। उसने अपनी मां को भाभी से छुड़ाया औऱ अपने कमरे में चली गई। एक घंटे बाद आकर देखा कि मां की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बलजीत कौर के बयान पर कोमलप्रीत कौर पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।