तरनतारन | पंजाब में गैंगवार और फायरिंग के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम वारदात को अंजाम देते हैं और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं। इसी कड़ी में फायरिंग का नया मामला तरनतारन जिले से सामने आया है, यहां कनाडा से लौटे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान जतिंदर पाल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह वासी सुहावा के रूप में हुई है, जो कि कुछ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था। जतिंदर अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था।
इस दौरान बाइक पर आए हमलावरों ने फायरिंग करते हुए जतिंदर की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्या से जिले में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि हत्यारों का कोई सुराग लग सके।