तरनतारन | पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क को ब्रेक किया है। तरनतारन पुलिस ने करीब साढ़े 3 किलो आरडीएक्स बरामद किया है। यह आरडीएक्स एक खंडहर इमारत में छिपाया गया था। पुलिस इसे करनाल में पकड़े गए आतंकियों को जोड़कर देख रही है।
बता दें कि खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि पंजाब में बड़े धमाके की साजिश रची जा रही है, जिसके बाद उन्होंने हरियाणा के करनाल से आतंकियों को पकड़ा था जोकि लुधियाना और फिरोजपुर के रहने वाले हैं। पिछले 3 दिन से खुफिया एजेंसी इस पर काम कर रही थी और रविवार सुबह पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साढ़े 3 किलो आरडीएक्स बरामद किया हैं। इस संबंध में एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है, अभी कुछ बताना संभव नहीं है।