चंडीगढ़ (ब्यूरो)-कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू यानी मिनी लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। चंडीगढ़ में अब 18 मई तक पाबंदियां लागू रहेंगी। चंडीगढ़ में 4 से 11 मई तक मिनी लॉकडाउन यानी कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया गया था। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान गैर जरूरी सामान की दुकानें बंद रहेंगी। शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।
प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी दुकानें, पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान आदि तो बंद रहेंगे ही, लेकिन लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोग अपनी गाड़ियों में बाहर निकल सकेंगे।
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की थी।
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर कहा था कि 10 मई से 17 मई तक महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे। बाद में विज ने कहा कि राज्य में वर्तमान में लागू पाबंदियां 17 मई तक प्रभावी रहेंगी।