निगम टीमों की तरफ से कई बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदारों की तरफ से सड़क पर सामान सजाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेहड़ियां भी सज रही हैं। इससे ट्रैफिक में बाधा डाल रही है। ऐसे में अब उन दुकानदारों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर की सिफारिश पुलिस विभाग को की जाएगी। ये जानकारी वीरवार को जोनल कमिश्नर नीरज जैन ने दी।
उन्होंने बताया कि सामान सड़क पर रखकर ट्रैफिक जाम ना करने को लेकर दुकानदारों को पहले चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन कई बार कहने पर भी नहीं माने। ऐसे में अब इन पर विभागीय कानूनी कार्रवाई होने जा रही है। उन्होंने फिर अपील की कि इस तरह सड़क पर अवैध तरीके से सामान ना रखा जाए और रेहड़ी-फड़ी भी न लगने दी जाए, क्योंकि कानूनी कार्रवाई होने पर भविष्य में कई परेशानियों का लोगों को सामना करना पड़ेगा।