जालंधर (ब्यूरो): समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा कि वह खुद को कांग्रेस का एक सिपाही मानते आए हैं लेकिन जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी से दुखी होकर वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं। हालांकि पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी को अपना बड़ा भाई कहते हुए वालिया ने कहा हैनरी परिवार के प्रति उनके मन में जो सम्मान है उसमें कोई कमी नहीं आएगी और हैनरी परिवार उनके लिए हमेशा आदरणीय रहेगा। वालिया ने कहा कि जालंधर सेंट्रल के लोग विधायक बेरी के खोखले दावों से दुखी हैं और जनता जनार्दन का फैसला ही सर्वोपरि है।
वालिया ने कहा कि उन्हें जब पता चला कि विधायक राजिंदर बेरी पर लॉकडाऊन के दौरान जनता के लिए आया राशन खाने तक के आरोप लगे हैं तो उन्हें खुद को बहुत दुख हुआ है। वालिया ने कहा कि जनता ने हमें अपनी समस्याओं के हल के लिए चुना है अगर हम ही लोगों के कामों में भ्रष्टाचार करेंगे तो इससे बड़ा कोई पाप नहीं। वालिया ने कहा कि अगर उन्हें पार्टी अप्रोच करती है वो चाहे आम आदमी पार्टी हो या किसान पार्टी (गठन के बाद) है तो वे जालंधर सेंट्रल या जालंधर कैंट से चुनाव जरूर लड़ेंगे। अगर कोई पार्टी ज्वाइन न भी की तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक देंगे।
वालिया ने दो टूक कहा कि बेशक उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा है लेकिन जनता की सेवा का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है वे सफर ऐसे ही जारी रहेगा। वालिया ने कहा कि वह शुरू से कांग्रेस विचारधारा में विश्वास रखते आए हैं लेकिन कुछ कथित कांग्रेसी नेताओं पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लग रहे हैं उससे वे आहत हैं इसलिए वह इस पार्टी व पार्टी की विचारधारा से अलग होने का फैसला करते हैं।वालिया इन दिनों पूरे पंजाब में शहीद किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। कुछ जिले तो उन्होंने कवर भी कर लिए हैं।