Show Cause Notice To 22 Schools Demanding Fees in Punjab | फीस मांगने वाले कैंब्रिज इंटरनेशनल समेत 22 को कारण बताओ नोटिस जारी
Punjab Media News: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया है कि पंजाब सरकार द्वारा कर्फ्यू के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों से फीस मांगने वाले 22 स्कूलों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिंगला ने कहा कि किसी भी स्कूल को राज्य सरकार की हिदायतों का उल्लंघन करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाला स्कूल यदि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित होगा तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी और यदि सीबीएसई या किसी अन्य बोर्ड के साथ संबंधित होगा तो उसका अनापत्ति प्रमाणपत्र रद्द कर दिया जायेगा।
मंत्री ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने मीडिया के जरिये अभिभावकों से अपील की थी कि यदि कोई स्कूल कर्फ्यू के दौरान दाखिला फीस मांगता है तो उसकी शिकायत उनके निजी ई-मेल पते पर भेजी जाए। उन्होंने कहा कि ई-मेल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर ही 16 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं जबकि 6 स्कूलों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
शिकायतों के आधार पर नोटिस भेजे गए
- The Gurukul World School Zirakpur and Mohali,
- Shishu Niketan Public School Mohali,
- Convocation International School Zirakpur,
- Green Land Convent School, Ludhiana
- Dehradun Public School, Patiala
- Sunflower Public School Tripari Patiala,
- Milestone Smart School Tripari Patiala,
- Dasmesh Public School Mukerian and Siprians,
- Dalhousie Public School, Badhani Pathankot,
- LRS DAV School Abohar,
- APJ Public School Jalandhar,
- MCM Public School Duggari Ludhiana,
- Cambridge International School Phagwara
- SD Model School Mandi Gobindgarh
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा पहले ही अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए दाखिले की समय सारिणी हालात सामान्य होने के बाद जारी करने की हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि कोरोनावायरस के काबू में होने के बाद अभिभावकों को फीस भरने के लिए एक महीने का समय जरूर दिया जाए और इस दौरान किसी से भी लेट फीस या जुर्माना न वसूला जाए।