चंडीगढ़ (PMN): संजय श्रीवास्तव, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के प्रतिष्ठित इंजीनियर ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लिया है। उल्लेखनीय है कि संजय श्रीवास्तव ने अपनी इंजीनियरिंग वाईएमसीए इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (अब जे.सी.बोस विश्वविद्यालय) फरीदाबाद, ए.एम.आई.ई. (इलैक्ट्रीकल), एमई (इलैक्ट्रीकल) दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब डीटीयू) से की है। इन्होंने जापान सरकार के अधीन कोब विश्वविद्यालय से मोनब्यूशो स्कोलरशिप के तहत 18 महीने के पोस्ट-मास्टर्स अध्ययन के लिए नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्त किया।
वह यूपीएसई 1987 परीक्षा के इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी हैं और इन्हे सैंट्रल पावर इंजीनियरिंग सर्विस (सीपीईएस) कैडर आबंटित किया गया। उन्होंने सीईए के हाईड्रो विंग में सहायक निदेशक (ग्रुप-ए) का कार्यभार गृहण किया। इन्होने सहायक निदेशक से मुख्य अभियंता (स्केल 15 में) तक 32 वर्षों की सेवा में हाईड्रो व इंएचवी ट्रांसमिशन सैक्टर, निर्माण के दौरान निर्माण स्थल के मामले और ओएण्डएम, आरएमयू एण्ड एलई, केन्द्रीय एवं राज्य यूटीलिटि के साथ सम्पर्क साधना आदि विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया।