संगरूर | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर लोक सभा सीट से त्यागपत्र देने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने की तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है और उपचुनाव 23 जून को होंगे। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के पास तैयारियों को लेकर एक माह से भी कम समय बचा है। इसके अलावा उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की डेडलाइन 6 जून है। ऐसे में राजनीतिक दलों के पास अपने उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेने के लिए 10 दिन का ही समय बचा है। फिलहाल सिमरनजीत सिंह मान के अलावा किसी अन्य पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जिसके चलते सियासत गरमाई हुई है।
इन नामों को लेकर चर्चा
-आम आदमी पार्टी : भगवंत मान की बहन या अमन अरोड़ा
-भाजपा : अरविंद खन्ना या सुनील जाखड़
-कांग्रेस : दलबीर गोल्डी, विजयइंद्र सिंगला या राजेंद्र कौर भट्ठल
-शिरोमणि अकाली दल : राजोआना की बहन या गोबिंद सिंह लौंगोवाल