फगवाड़ा(PMN): थाना मेहटियाना के अधीन आते होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर अरिहाणां खुर्द स्थित ग्राम सुविधा केन्द्र कम मनी एक्सचैंजर सुख सिमरन इंटरप्राईजेज में वीरवार दोपहर बाद 3 नकाबपोश पल्सर सवार युवकों ने कारिंदों को गन प्वाइंट पर ले काऊंटर में पड़े 81 हजार रुपए लूट मौके से फरार हो गए। लूटेरों के चले जाने के बाद जब कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच लूट की वारदात की सूचना थाना मेहटियाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डी.एस.पी.(आर) दविन्द्र सिंह संधू व एस.एच.ओ.मनमोहन कुमार पुलिस बल के सात मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सुख सिमरन इंटरप्राईजेज के मालिक परमजीत सिंह दोपहर 3 बजे के करीब बैंक के काम से बाहर निकले थे। इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक अंदर आकर सुविधा केन्द्र में तैनात कर्मचारी सरबजीत सिंह निवासी गांव ख्याला से पूछा कि क्या वह विदेशी करंसी को चैंज कर सकता है। जब कारिंदे ने हां कहा तो अचानक नकाबपोश लूटेरों ने उसे गन प्वाइंट पर ले काऊंटर में पड़े करीब 81 हजार रुपए लूट मौके से बाहर निकल होशियारपुर की तरफ फरार हो गए।
जब इस संबंध में थाना मेहटियाना में तैनात एस.एच.ओ.मनमोहन कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दुकान के आसपास के तमाम दुकानों के बाहर लगे सी.सी.टी.वी.फुटेज की जांच कर रहे हैं। फुटेज मिल गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही लूटेरों को काबू कर लेगी।