पटियाला | रोड रेज केस में पटियाला जेल में एक साल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कड़ी सुरक्षा में राजिंदरा अस्पताल लाया है। अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। सिद्धूू ने कोर्ट में स्पेशल डाइट के लिए भी पिटीशन दायर की है। कोर्ट ने राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी है। सिद्धू की स्पेशल डाइट की मांग के लिए बीमारी के दावों की जांच होगी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा।
सिद्धू जेल की दाल-रोटी नहीं खा रहे। उनका तर्क है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है। इसलिए वह रोटी नहीं खा सकते। वहीं लीवर प्रॉब्लम और ब्लड क्लॉटिंग यानी खून के थक्के बनने की समस्या है। वह सब चीजें नहीं खा सकते। उन्हें कुछ खास फल और स्पेशल डाइट दी जाए।