अमृतसर(PMN) : पिछले काफी समय से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते किसानों द्वारा शुरू किया रेल रोको आंदोलन को आज उस समय कामयाबी मिली, जब बॉम्बे से पहुंची गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन ब्यास में ठहरने के बाद भारी सुरक्षा प्रबंधों के तहत अमृतसर के लिए रवाना हुई।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः करीब 5:50 बजे इस ट्रेन को बरास्ता खडूर साहिब, गोइन्दवाल साहिब, तरनतारन द्वारा रवाना किया गया, क्योंकि जंडियाला में अभी भी किसानों द्वारा जारी धरने के कारण इस गाड़ी को इस रूट पर भेजना मुनासिब नहीं था। दूसरी तरफ जंडियाला में कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। ट्रेन बहाली के बावजूद भी किसानों ने अमृतसर में रेल मार्ग रोक दिए हैं। उनका कहना है कि वह यात्री ट्रेने नहीं चलने देंगे। किसानों द्वारा जंडियाला गुरु रेलवे मार्ग फिर से अवरुद्ध कर दिया गया है।