नई दिल्ली 12 नवंबर (मनप्रीत सिंह खालसा):-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आर्थिक मुद्दों को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा कि मोदी के फैसलों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए दावा किया कि पीएम द्वारा लिए गए फैसलों के कारण भारत मंदी के दौर में आ गया है।
राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया की भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में प्रवेश किया है। श्री मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को अपनी कमजोरी में बदल दिया । उन्होंने ट्वीट के साथ एक समाचार रिपोर्ट संलग्न की जिसमें भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में बात की गई थी जिसमे बताया गया है कि रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में आर्थिक विकास दर नकारात्मक रही है. जीडीपी दर दूसरी तिमाही में -8.6% सिकुड़ गई है । इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के चार साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार के इस फैसले को गरीबों पर चोट करने वाला और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बताया था । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का निर्णय भी सही वक्त पर नहीं लिया गया । इस कारण बड़े पैमाने पर प्रवासियों का पलायन हुआ, साथ ही अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची है ।