जालंधर/PMN: प्रताप बाग के पास नान की रेहड़ी लगाने वाले जोगिंदर उफऱ् जग्गी नान वाले की फगवाड़ा गेट में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान फगवाड़ा गेट की मार्केट के सारे दुकानदार और भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी उनके समर्थन में आ गए। जोगिंदर के बेटे हरजोत ने आरोप लगाया कि हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उसका कहना था कि पुलिस आरोपियों को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस दौरान वहां पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते लोगों को अन्य रास्तों से अपने गंतव्य स्थानों तक जाना पड़ा।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह और थाना तीन के प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और उनके समर्थकों को आश्वासन दिया कि सुबह दस बजे तक आरोपी हर हाल में गिरफ्तार होंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस उन तक पहुंच चुकी हुई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी दिखा दी जाएगी। इसके बाद लोगों ने धरना उठा लिया।
बाद दोपहर तक संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी।