Punjab Corona News: Punjab Police searching for NRI’s like thieves
Punjab Media News: पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के साथ-साथ भारतीय शहरों व गांवों में भी कहर बरपाना शुरू कर रखा है। इस कारण विश्व के बड़े-बड़े देशों की तरह भारत में भी लॉकडाउन व कर्फ्यू जैसी स्थिति है और देश के करोड़ों लोग घरों में बंद हैं।
Punjab Police: पंजाब में क्यों हैं ऐसा
Punjab Coronavirus – Latest Corona cases in Punjab, Jalandhar, Pathankot, SAS Nagar
पंजाब में भी शायद ही कोई घर ऐसा बचा हो, जिसका कोई सदस्य विदेश में न गया हो। स्टडी वीजा और वर्क परमिट पर विदेश जाने की होड़ को छोड़ भी दें तो भी विदेश से आवागमन का प्रतिशत काफी बढ़ गया था। कल तक पंजाब में एन.आर.आइज के आगमन पर पंजाबी परिवारों में पार्टीज इत्यादि का आयोजन आम बात थी परंतु इस वायरस ने इन हालात को भी पूरी तरह बदल कर रख दिया है, जिन स्थानों पर एन.आर.आइज को शान से देखा जाता था, उन्हीं को आज राज्य की पुलिस कई स्थानों पर चोरों की भांति ढूंढने में लगी हुई है।
Comments 1