- Punjab Jobs / Lockdown Updates / Employement News / लॉकडाउन के चलते वापस लौटी लेबर की पूर्ति को रोजगार ब्यूरो निभाएगा अहम भूमिका
पंजाब मीडिया न्यूज़
मानसा. कोविड-19 के मद्देनजर बड़ी तादाद में प्रवासी लोगों के पंजाब में से चले जाने के चलते खेती, उद्योग समेत अन्य कामकाज प्रभावित हुए हैं जिसको ध्यान में रखते पंजाब सरकार द्वारा डिमांड और सप्लाई की पूर्ति के लिए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के तहत एक विशेष प्रयास किया गया है।
इस संबंधित बुधवार काे एक मीटिंग की प्रधानगी करते अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) कम -मुख्य कार्यकारी अफसर जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो मानसा ने बताया कि जिले में रोजगार और स्वरोजगार के मौके पैदा करने के लिए इस संबंधित डिमांड और सप्लाई की पूर्ति के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जिला रोजगार कारोबार ब्यूरो की ओर से गुगल फार्म में लिंक तैयार किए गए हैं, जहां पड़े लिखे और अनपढ़ बेरोजगार प्रार्थी अपने आप को रजिस्टर्ड कर रोजगार के मौके हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि किसी भी नियोजक को अपने कारखाने, दुकान, ईंट भट्ठे, राइस शैलर और खेत मजदूरों की जरूरत है तो वह भी अपने आप को इस दफ्तर के गुगल फार्म के लिंक पर रजिस्टर्ड कर सकता है जिससे दफ्तर की ओर से नियोजक द्वारा की जा रही डिमांड की पूर्ति की जा सके।
इसके अलावा स्वै रोजगार के मौके के लिए जैसे कि डेयरी और पोल्ट्री फार्म, मछली पालन का काम, सेल्फ हेल्प ग्रूूप, करियाना, बेकरी की दुकान, मेनूंफेकचरिंग, सर्विस सेक्टर व कृषि के उपकरणों के लिए प्रार्थी इस दफ्तर के एक और गुगल फाॅर्म के लिंक पर रजिस्टर्ड कर सकता है।