चंडीगढ़(PMN): पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी, खेल, युवा सेवाएं और प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने लोगों से अपील की कि वे कोविड -19 महामारी से बचने के लिए सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करते हुए बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखे न चलाएं।
जानकारी के अनुसार सिद्धू तथा चौधरी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाएं और कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकालों की सख्ती से पालना करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहकर अपने घरों में ही अपने परिवारों के साथ त्यौहार मनाएं। घर से बाहर जाने की जरूरत पड़ने पर मास्क जरूर पहनें।