जालंधर , 2 अप्रैल : नई सब्जी मंडी मकसूदां बंद नही होगी देश पर विपदा के समय मंडी बंद करने बाले कारोबारीयो का लाईसैसं परमानैंट रद्द किया जाएगा । डी एम ओ दविंदर सिंह ने कहा कि सैक्ट्री बोर्ड पंजाब- चंडीगढ़, मंडी बोर्ड व जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने जिला मंडी कार्यालय को सख्ती से निर्देश जारी किए है कि मंडी मे काम बंद करने बालो पर सख्ती की जाए। जिला प्रशासन द्वारा मंडी बंद नही है व न ही मंडी बंद करने का कोई नोटिस आड़तीयों ने दिया है। ऐसोसिएशन ने दिया है।
मंडी के आड़तीयो ने भी कहा कि जो मंडी में काम करना चाहे कर सकता है फरूट मंडी के सभी आड़ती कारोबार कर रहे है।