चंडीगढ़(PMN): कोविड-१९ के कारण राज्य में खेल गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से कोविड-१९ से संबंधित हिदायतें जारी की गईं। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से ०१-10-२०२० को कंटैनमेंट जोन से बाहर गतिविधियां शुरू करने की हिदायतें जारी की गई थीं, जिसके संबंध में स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से तैराकी के अलावा अलग-अलग खेल गतिविधियां शुरू करने के लिए एसओपी जारी की गई है। पंजाब सरकार की ओर से खिलाडिय़ों और प्रबंधकों को इस एसओपी का पालन करने की हिदायत जारी कर सभी जिलों के डीसी को इन आदेशों की प्रति भेज दी गई है।