(Pmn)Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स
1
Navjot Singh Sidhu Net Worth: देश के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय है. नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में आने के बाद से हर वक्त चर्चा का हिस्सा बना रहते है. फिर चाहे वो उनके बयान के बारे में हो या फिर उनका पाकिस्तान दौरा. लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको उनका राजनीतिक करियर के बारे में नहीं बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स
2
नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ है. बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में काफी रूचि थी. फिर उन्होंने इंडियन टीम में शामिल होकर कई बेहतरीन मैच खेले औऱ लाखों की कमाई की.
Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स
3
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की ज्यादातर कमाई कॉमेट्री, टीवी शो को जज करने और सोशल मीडिया, ऐड फिल्मों से होती थी.इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और खूब लोकप्रियता हासिल की. बता दें कि सिद्धू अब एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते है.
Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स
4
वहीं साल 2017 के पंजाब चुनाव के दौरान हलफनामा दिया था. उस हलफनामे के अनुसार सिदधू के पास करीब 45.90 करोड़ की संपत्ति और 54 लाख की लायबिलिटी है. वहीं अगर बात की जाए कैश की तो उनके पास एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार करीब 4.80 लाख रुपए का कैश है.
Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स
5
इस हलफनामे में सिद्धू ने अपनी लग्जरी कारों की भी जानकारी दी थी. बता दें कि उनके पास करीब 1.56 करोड़ रुपए की गाड़ियां हैं. इनमें टोटोटा लैंज क्रूजर, मिनी कूपर, फार्चुनर शामिल है. (Source- myneta.info)
Punjab Election 2022: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Navjot Singh Sidhu, एक करोड़ की Land Cruiser है तो 44 लाख की घड़ी पहनते हैं, जानें प्रॉपर्टी डिटेल्स
6
इसके साथ सिद्धू को महंगी घडियों का भी काफी शौक है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, एक खास घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 44 लाख रुपये है.