Punjab Corona Cases: Gyan Nirmal Singh Ragi dies due to coronavirus.
Punjab Media News: स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह (Nirmal Singh Ragi) का आज तड़के निधन हो गया। ज्ञानी निर्मल सिंह कोरोना वायरस Coronavirus से संक्रमित थे। बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह वेंटिलेटर पर थे। इसकी जानकारी पंजाब के आपदा प्रबंधन के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिंधु ने दी। पद्मश्री से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह कोरोना वायरस की जद में आ गए थे। सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Punjab Media News: In the Golden Temple, former Hajuri ragi Gyani Nirmal Singh (Nirmal Singh Ragi) died early today. Giani Nirmal Singh was infected with the Corona virus Coronavirus. He was on ventilator since the Corona report came positive on Wednesday. This was informed by KBS Sindhu, Special Chief Secretary, Disaster Management, Punjab. Hajuri Ragi Nirmal Singh of the Golden Temple, who was awarded the Padma Shri, came under the corona virus. Civil surgeon Prabhdeep Kaur Johal gave this information on Wednesday.
उन्होंने बताया कि 62 वर्षीय गुरबानी वाचक सिंह हाल ही में विदेश से लौटे थे। 30 मार्च को सांस फूलने और चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें गुरुनानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को आई अंतिम दौर की जांच रिपोर्ट में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उधर, पुलिस ने कोरोना वायरस को अन्य लोगों में फैलने से रोकने के लिए सिंह के आवास के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है।