Punjab Coronavirus Cases: second death due to disease in Punjab, Mohali, another new case came out, now total 39 patients
Punjab Media News: पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरे शख्स की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में अब महामारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या 39 है। इनमें एक मरीज की मौत हो गई। एक ठीक होकर घर लौट चुका है। बाकी 36 मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है। रविवार तक राज्य में संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 977 रही, जिनकी जांच में 749 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। 189 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सभी मरीजों के नजदीकियों को क्वारंटीन किया गया है। सभी के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं।
मोहाली में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। इसकी उम्र 65 साल है। यह 6 दिनों से पीजीआई में भर्ती है। हालांकि की सोमवार को जैसे ही व्यक्ति की रिपोर्ट पहुंची। उसके बाद से द्वारा पुलिस की टीमें नया गांव पहुंच गई। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सैंपल आदि लिए जा रहे हैं। डीसी ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही रुके।
अब मोहाली में कोरोना पॉजिटिव की सख्या बढ़कर हुई सात हो गई। सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति छह दिन पहले पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब वह कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। हम उनके संपर्क में आए सभी लोगों का पता कर रहे हैं और उनकी जांच कराई जाएगी।
होशियारपुर के बुजुर्ग पाठी हरभजन की मौत
गांव मोरांवाली के रहने वाले जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग पाठी हरभजन सिंह की अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ने का समाचार है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी मृत्यु की पुष्टि नहीं की गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, हरभजन ने रविवार रात को दम तोड़ दिया।
उनको पिछले हफ्ते गंभीर हालत में होशियारपुर के सिविल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड से जीएमसीएच अमृतसर रेफर किया गया गया था। गौरतलब है कि हरभजन की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच प्रशासन ने माहिलपुर के गांव भुनो व हल्लूवाल को सील कर दिया है। इन गांवों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हरभजन सिंह के रिश्तेदार रहते हैं, जो लगातार उसके संपर्क में रहे थे।
पटियाला का कोरोना पॉजिटिव अंबाला में मिला
जिले के गांव रामनगर सैनियां का 21 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उसके गांव को पूरी तरह से सील कर दिया। युवक के सभी 14 परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है। युवक का अंबाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक 19 मार्च को नेपाल से दिल्ली एयरपोर्ट आया था। उधर, पंजाब सरकार ने फिर चेताया है कि विदेशों से आए एनआरआई अगर जांच नहीं कराते हैं तो उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे।