Punjab Corona Effects, 900 FIRs registered, 1250 people arrested in 48 hours
Punjab Media News: पंजाब में शनिवार तक कोरोना संक्रमण के 58 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पांच दिल्ली के मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात से लौटे लोग हैं। इन 58 मरीजों में से पांच की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरे राज्य में पिछले 13 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है। बावजूद इसके शहरों में बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे थे।
ऐसे में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पंजाब पुलिस ने 10 जिलों में ड्रोन से निगरानी शुरू की है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि बीते 48 घंटे में कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले में करीब 900 एफआईआर दर्ज कर 1250 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 800 वाहन जब्त किए गए हैं। जालंधर में सबसे ज्यादा 119 और अमृतसर में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
Jalandhar में भी 24 फल-सब्जियों के रेट तय
कर्फ्यू कब हटेगा अभी कहना मुश्किल: सीएम
पंजाब में अभी 14 अप्रैल तक कर्फ्यू है। शुक्रवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया कि कर्फ्यू 14 अप्रैल को हटा दिया जाएगा यह कहना अभी मुश्किल है। 10 अप्रैल को स्थिति का रिव्यू किया जाएगा। इसमें संक्रमण की स्थिति को देखा जाएगा। अगर हालात काबू में नहीं आए तो फिर सरकार के पास पाबंदियां लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।
Amritsar में कोरोना वायरस की दहशत में दंपति ने की खुदकुशी
अमृतसर जिले के सठियाला गांव में शुक्रवार को एक दंपति ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग फोटो स्टूडियो चलाता था, वहीं उसकी पत्नी सेवानिवृत शिक्षिका थी। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था कि लगता है, उनको कोरोना वायरस कोविड-19 है। डॉक्टरों ने शवों का पोस्टमॉर्टम करने से इंकार कर दिया है। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।
जालंधर में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सब्जियों और फलों की रेट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 24 तरह की फल सब्जियों को शामिल किया गया है। अगर कोई इससे महंगे रेट से बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। उससे कर्फ्यू पास भी छीन लिया जाएगा। इसके साथ ही, कालाबाजारी की शिकायत डीसी कंट्रोल रूम को 0181-2224417 या पुलिस कंट्रोल रूम पर 95929-18502 कर सकते हैं।
Sangrur: मदरसे में 40 बच्चों को गुरुद्वारा करा रहा भोजन
संगरूर जिले के डेढ़ लाख की आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य कस्बा मालेरकोटला में लॉकडाउन में मदरसे में फंसे 40 बच्चों को गुरुद्वारे की तरफ से खाने की व्यवस्था की गई है। गुरुद्वारे के प्रमुख ग्रंथी नरेंद्र सिंह का कहना है कि किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
प्रवासी श्रमिकों को आर्थिक सहायता की मुहिम रुकी
कर्फ्यू के दौरान पंजाब में बाहरी राज्यों के फैक्ट्री श्रमिकों को आर्थिक सहायता एवं राशन प्रदान करने के लिए जुटाई जा रही जानकारी पर प्रदेश सरकार ने रोक लगा दी है। राज्य के श्रम विभाग ने गुरुवार को ही फैक्ट्री संचालकों को फार्म भेजकर बाहरी राज्यों के श्रमिकों संबंधी जानकारी देने के लिए कहा था। अब इसे रोक दिए जाने के बाद श्रमिकों एवं फैक्ट्री संचालकों में भारी रोष है।