Punjab Corona Cases: 7 positives found in Jalandhar, 1 tabligi Jamati, Total number of victims in state 165 |Todays News Amritsar, Ludhiana, Patiala, Kapurthala, Ferozepur, SAS Nagar, Moga, Ropar, Nawanshehr etc
Punjab Media News: पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। जालंधर में रविवार को कोरोना के सात मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक तब्लीगी जमाती है जबकि एक महिला की दो दिन पहले ही मौत हो चुकी है। बाकी पांचों कोरोना से ग्रस्त पटेल चौक की महिला के संपर्क वाले हैं। सभी को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सातों लोगों के संपर्कों की सूची बनाकर उनको क्वारंटीन करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शाहकोट की 55 साल की महिला का संदिग्ध अवस्था में देहांत हो गया था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, जिसमें रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं पटेल चौक सब्जी मंडी की महिला के संपर्क और परिवार वालों में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा करतापुर का 17 साल का किशोर भी कोरोना से ग्रस्त मिला है, जो तब्लीगी जमात से संपर्क में था।
आज ही कर्फ्यू पास अप्लाई करें : All India Curfew Pass Apply Online
https://punjabmedianews.com/india/covid-19-curfew-pass-apply-now/
Punjab Corona Cases: गांव विरका का चौथा कोरोना मरीज भी ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले सूबे के पहले मरीज बलदेव सिंह के कारण बनी कोरोना पॉजिटिव की चेन लगभग टूट गई है। गांव विरका का कोरोना पॉजिटिव चौथा मरीज भी ठीक हो गया है और रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मरीज को गांव पठलावा (नवांशहर) में कोरोना से जान गंवाने वाले पाठी बलदेव सिंह के रिश्तेदारों के संपर्क में आने से संक्रमण हो गया था। उसके परिवार के तीन सदस्य पहले ही ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सिविल अस्पताल के नोडल अफसर टीपी सिंह ने बताया कि 24 मार्च को गांव विरका के सुरजीत सिंह उर्फ संदीप को दाखिल किया गया था। जांच में उसे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। उसका सिविल अस्पताल में इलाज चला और शनिवार देर रात उसके सैंपल की जांच कोरोना निगेटिव पाया गया था।
उसे 14 दिन के लिए घर में क्वारंटीन रहने के आदेश दिए गए हैं। संदीप को कोरोना गांव में रहने वाले तीन सदस्यों के कारण हुआ था, जो बलदेव सिंह के रिश्तेदार थे। गांव विरका हॉटस्पॉट बनता जा रहा था लेकिन प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर कोरोना को फैलने नहीं दिया। वहां के चारों मरीज अब ठीक हो गए हैं।
Punjab Corona Cases: पीड़ितों की संख्या
मोहाली 53 मरीजों के साथ राज्य में सबसे चिंताजनक हालत में है। दूसरे नंबर पर नवांशहर के 19 मरीज हैं जिनमें से एक की मौत और 10 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। तीसरे नंबर पर पठानकोट में मरीजों की संख्या, एक मौत के साथ 16 हो चुकी है। वहीं, जालंधर जिले में 22 मरीजों में से एक की मौत और 4 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बाकी जिलों में, मानसा व अमृतसर में 11-11 मरीजों में से अमृतसर में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। लुधियाना में भी 10 मरीजों में से 2 की मौत हो चुकी है जबकि होशियारपुर (7), रोपड़ (3) और बरनाला (2) में भी 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों में, मोगा में 4 और संगरुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, पटियाला में 2-2 और कपूरथला व मुक्तसर में 1-1 मरीज का इलाज चल रहा है।
- अमृतपाल कार छोड़ बाइक पर भागा था:दाढ़ी छोटी कर बदला हुलिया
- पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन
- आज पारिवारिक जीवन मौज-मस्ती से भरपूर रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल
- गैर-लाइसेंसी हथियारों पर सुप्रीम कोर्ट का रुख सख्त
- खालिस्तानियों की खैर नहीं! ब्रिटेन के इस सांसद ने दी चेतावनी