Punjab Corona Cases: Coronel-infested student at Jalandhar University, 250 people were contacted
Punjab Media News: यहां एक निजी यूनिवर्सिटी में रह रही महाराष्ट्र (मुंबई) की छात्रा के कोरोना के टैस्ट पॉजीटिव आने के कारण जहां लोगों में भारी चिंता पाई जा रही है, वहीं प्रशासन पूरी तरह चौकस होकर काम कर रहा है। शनिवार रात से ही यूनिवर्सिटी के अंदर रह रहे विद्यार्थियों की स्वास्थय विभाग जांच करने में जुटा हुआ है।
जिलाधीश कपूरथला दीप्ति उप्पल ने पंजाब केसरी संवाददाता से कहा कि फगवाड़ा में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में कोरोना पॉजीटिव छात्रा के मामले को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है। जिलाधीश उप्पल ने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रा के सम्पर्क में आए 27 लोगों के कोरोना टैस्ट के लिए नमूने अमृतसर स्थित सरकारी लैब में भेजे हैं व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यूनिवर्सिटी में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि विदेशी विद्यार्थियों को भूटान भेजने के लिए एक विशेष जहाज का प्रबंध किया गया है, जो 13 अप्रैल को सुबह अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भर कर भूटान जाएगा। इन विद्यार्थियों को बसों के द्वारा अमृतसर एयरपोर्ट भेजा जाएगा।
पंजाब केसरी से वार्तालाप करते हुए जिला कपूरथला की सी.एम.ओ. डा. जसमीत कौर बावा ने बताया कि पीड़ित छात्रा के सम्पर्क में करीब 250 से ज्यादा लोग आए हैं। इन सभी की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पहचान कर ली गई है और इनको अहतियातन 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सूची के अलावा 4 लोग पीड़ित छात्रा के सीधे सम्पर्क में वे आए हैं, जो फगवाड़ा से संबंधित रहे एक स्कैन सैंटर के हैं। उक्त 4 लोगों ने उसका एक्स-रे किया है।
Punjab Corona Cases: आज रैपिड रिस्पांस टीम यूनिवर्सिटी में करेगी जांच
डा. बावा ने कहा कि 13 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमें पहुंच रही हैं, जो 250 की लिस्ट में बाकी बचे अन्य सभी के कोरोना टैस्ट करेंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 140 विदेशी विद्यार्थियों की जनरल मैडीकल जांच की गई है। डा.बावा ने कहा कि आज हुई जांच पश्चात करीब 6 विद्यार्थियों को खांसी, जुकाम की शिकायत होने के कारण सिविल अस्पताल लाया गया।
Punjab Corona Cases: आइसोलेशन वार्ड में सी.सी.टी.वी. से विभाग रख रहा नजर
कपूरथला सिविल अस्पताल में बनाए आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ है और सेहत विभाग द्वारा वार्ड में सी.सी.टी.वी. कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है।
- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस अफसर ने गोली मारी:हालत गंभीर
- पंजाब में राम रहीम के सत्संग पर बवाल:सलाबतपुरा डेरे में जा रही बसों को सिख संगठनों ने रोका
- पंजाब में किसान फिर ट्रैक पर:मांगें पूरी न होने पर 12 जिलों में 15 जगहों पर प्रदर्शन
- महिला कांस्टेबल की हत्या कर, कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली
- पार्षद सुशील कालिया ने किया सुसाइड सुसाइड नोट आया सामने