Punjab Corona Cases: On Thursday, the fifth death in the state, the captain sought GST 6752 crore from the Center to deal with the situation
Punjab Media News: पंजाब में कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को पांचवीं मौत हुई। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पूर्व रागी पद्मश्री निर्मल खालसा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पंजाब सरकार ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में 11 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है।
इसके बाद भी जालंधर में लोग इसका उल्लंघन कर रहे थे। इसे देखते हुए मंगलवार शाम को जिले के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई। पंजाब में अब तक संक्रमण के 46 मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी हालात से निपटने के मकसद से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से जीएसटी का बकाया जल्द जारी किए जाने की मांग की है। हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त होने के चलते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हो पाए। उनकी जगह पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता ने विडियो कांफ्रेंसिंग को अटेंड किया।
कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 2 अक्टूबर,2019 से जीएसटी के बकाया पड़े 6752.83 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने की मांग की है कि वह कोविड-19 के संकट के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति के मद्देनजर यह बकाया राशि पहल के आधार पर जारी करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को निर्देश दें।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब में कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के फंड बरतने की इजाजत देने की अपील की है, जिससे राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे यत्नों को और बल मिल सके। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि राष्ट्रीय हित में कंपनीज एक्ट-2013 में सीएसआर की सूची में मुख्यमंत्री राहत कोष को शामिल करने के लिए वह कॉर्पोरेट मामलों संबंधी मंत्रालय को निर्देश दें।
लुधियाना: पुलिस ने विभिन्न जगह कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो लोग शराब और स्कूटर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए। तस्करों के कब्जे से 124 बोतल शराब बरामद हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस फरार हुए तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। कर्फ्यू के चलते बहादुर के रोड स्थित सब्जी मंडी बंद थी। अलबत्ता मालेरकोटला से आए व्यापारियों ने सब्जी मंडी के बाहर ही अपनी गाड़ियों में सब्जी बेचनी शुरू कर दी। जिससे वहां खरीदारों का जमघट लग गया। मौके पर पहुंची थाना सलेम टाबरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जालंधर: दिल्ली में मरकज में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने के कारण प्रशासन की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जालंधर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई मस्जिदों जमातियों की तलाश की। जो स्वस्थ्य मिला, उसके हाथ पर क्वारैंटाइन की सील लगाई गई। मुक्तसर में भी एक मस्जिद में 14 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि मेरठ के रहने वाले ये लोग दिल्ली के मरकज के बाद 18 मार्च को यहां आए थे।
राशन डिपो पर नशा और असलहा बेच रहा था कनाडा का एनआरआई
जालंधर पुलिस ने राशन की दुकान पर पिस्टल, हेरोइन और कारतूस बेचने के आरोप में कनाडियन सिटीजन समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी की फैमिली कनाडा में सेटल है। उसके पास खुद भी कनाडा की नागरिकता है। उधर, जालंधर में बुधवार को कर्फ्यू तोड़ने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्व रागी निर्मल खालसा की मौत ने बढ़ाई दो जिलों की टेंशन
पूर्व रागी की संक्रमण से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जालंधर जिले के गांव लोहियां में उनके पुश्तैनी घर पहुंची। यहां टीम ने निर्मल सिंह के पिता, माता, बहू, बेटी और पोते को सिविल अस्पताल जालंधर के आइसोलेशन में रखा है। वहीं, अमृतसर में निर्मल सिंह का घर है। उनके घर के आसपास के इलाके को भी पुलिस ने सील कर दिया है।