Punjab Corona Cases: Total 180 Corona positive including ACP, 12 have died | Punjab Corona Virus in mohali Jalandhar Ludhiana Pathankot sujanpur Amritsar, Nawanshahr, SAS Nagar, Chandigarh.
Punjab Media News: पंजाब में कोरोना वायरस से प्रभावितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 180 पर पहुंच गया। 24 घंटे के दौरान 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें लुधियाना के एसीपी नार्थ भी शामिल हैं। यह सूचना मिलते ही तीन एसएचओ सहित 15 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया। एसीपी की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सोमवार को पठानकोट में छह, लुधियाना में एक और जालंधर में दो नए मामले मिले। लुधियाना और जालंधर में एक केस को छोड़कर बाकी सभी मामले पहले से कोरोना पीड़ित लोगों से करीबी संपर्क वालों के हैं। वहीं, मोहाली के जवाहरपुर में कोई नया केस नहीं आने और नवांशहर में दो और मरीजों के ठीक होने की राहत भरी खबर भी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 4480 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 3858 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 446 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 139 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर गहन निगरानी की जा रही है। इनमें से एक व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 2 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। कोरोना से राज्य में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस रोग से ठीक हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 25 तक पहुंच गई है।
Punjab Corona Cases: एसीपी का नहीं है कोई यात्रा इतिहास
कोरोना पॉजिटिव पाए गए 52 वर्षीय एसीपी बीते कुछ दिन से बीमार थे। उन्हें एसपीएस अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है, ऐसे में यह मामला पेचीदा बन गया है। कोरोना की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल जांच को भेजा था। थाना सलेमटाबरी प्रभारी, बस्ती जोधेवाल प्रभारी, थाना दरेसी प्रभारी, एसीपी के गनमैन और परिजनों सहित लगभग 15 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया। इनके सैंपल भेजे जाएंगे। वही, प्रशासन अब एसीपी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच कर रहा है।
Punjab Corona Cases: मोहाली में अब तक तक मिले 54 संक्रमित
जिलेवार प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मोहाली जिला 54 मरीजों के साथ अब भी सबसे ऊपर बना हुआ है। यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि पांच अन्य ठीक हुए हैं। जालंधर जिले में 24 मरीजों में एक की मौत और 4 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, नवांशहर के 19 मरीजों में एक की मौत के बाद 13 लोग ठीक हो चुके हैं। पठानकोट जिले में मरीजों की संख्या 22 हो गई है। अमृतसर और लुधियाना के 11-11 मरीजों में से 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है। मानसा में भी 11 मरीजों का इलाज चल रहा है। होशियारपुर में 7, मोगा 4, फरीदकोट व रोपड़ में 3-3, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, पटियाला, संगरूर में 2-2 और मुक्तसर में 1 केस पॉजिटिव है।
Punjab Corona Cases: जालंधर में कोरोना के दो और मरीज मिले, अब तक 24
जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए। इसमें एक मरीज मीडिया से है और दूसरा सुनार है। इसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा के संपर्क में आए विधायक बावा हेनरी और उनके पिता पूर्व मंत्री अवतार हेनरी समेत पूरी परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सोमवार को पॉजिटिव पाया गया सुनार विशु कोरोना संक्रमित दीपक शर्मा के साथ घूमता था। लाल बाजार के रहने वाले विशु के घर को सेहत विभाग ने सील कर दिया है और उसके परिजनों को आईसोलेट कर संपर्क सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा मीडिया इंडस्ट्री में काम करने वाले जसबीर सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वह राजा गार्डन इलाके का रहने वाला था। जसबीर सिंह कैसे संक्रमित हो गया, इसके बारे में सेहत विभाग को कोई जानकारी नहीं है। जसबीर सिंह के घर को सील कर उसे सिविल अस्पताल के कोरोना सेंटर पहुंचा दिया गया है जबकि उसके परिजनों को आइसोलेट कर दिया गया है।
दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री रह चुके अवतार हेनरी, उनके विधायक बेटे बावा हेनरी, बावा हेनरी की पत्नी हरसिरत समेत छह सदस्यों के सैंपल अमृतसर मेडिकल कॉलेज से निगेटिव आए हैं। विधायक बावा हेनरी समेत कई कांग्रेसी पार्षद दीपक शर्मा के सीधे संपर्क में थे।
Punjab Corona Cases: जालंधर सब्जी मंडी में 12 लोगों को खांसी-बुखार, अस्पताल भेजा
पिछले काफी समय से सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन न किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। अब सब्जी मंडी में ऐसे लोग सामने आने लगे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को सब्जी मंडी में स्वास्थ्य विभाग टीम ने जांच के दौरान 12 लोगों में बुखार और खांसी के लक्षण पाए। इन सभी को 100 से 103 डिग्री तक बुखार था। हालांकि विभाग का कहना है कि सभी 12 लोगों को सिविल अस्पताल जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि इन लोगों को खांसी-बुखार मौसमी है या फिर कोरोना।
Punjab Corona Cases: पठानकोट में 6 अन्य कोरोना संक्रमित
पठानकोट में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को 6 लोग संक्रमित मिले। जिससे पठानकोट में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है। जबकि एक संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है। जिनमें आनंदपुर रड़ा निवासी व्यक्ति की बेटी, बहन और भाभी के अलावा पड़ोसी भी संक्रमित निकले।
इसके अलावा सुजानपुर में कोरोना संक्रमित मृतक महिला के घर काम करने वाली के संपर्क में आए 2 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। बड़ी संख्या में संक्रमितों की सूची सामने आने के बाद जनता में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। डीसी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार को पठानकोट पहुंची 21 लोगों की रिपोर्ट में 6 लोग संक्रमित निकले। जिनमें गत दिनों पॉजिटिव आए आनंदपुर रड़ा निवासी राजकुमार की बहन, बेटी, भाभी , कोरोना पीड़ित का भाई पॉजिटिव आई है।
Punjab Corona Cases: सुजानपुर निवासी महिला के संपर्क में आए 2 लोग भी पॉजिटिव
डीसी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार को जारी लिस्ट में सामने आया है कि सुजानपुर में संक्रमित मृतक महिला के घर काम करने वाली महिला के संपर्क में आए 78 वर्षीय बुजुर्ग और 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अन्य 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सभी लोगों के सैंपल 11 अप्रैल को भेजे गए थे।
Comments 1