चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में बुधवार को पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा मीटिंग में 145 नई पदों पर भर्तियों को मंजूरी दे दी गई है।
मुख्यमंत्री ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के कामकाज को सुचारू ढंग से चलाने और राज्य के लोगों को बेहतर जल सप्लाई करवाने के लिए बुधवार को अलग-अलग श्रेणी के 145 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दी है।
यह भर्तियां 1 साल के अंदर पीपीएससी और एसएसएस बोर्ड की ओर से भरी जाएंगे। इसके अलावा मीटिंग में पंजाब वासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने पर भी चर्चा की गई लेकिन फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।