जालंधर | बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर एक बड़ी खबर आई है। बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी टीचर को छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए अध्यापकों की सभी प्रकार की छुट्टी पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा चल रही है और इनमें टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन जैसे ही टीचर को पता लगता है कि परीक्षा में उनकी ड्यूटी लगाई है तो भी कोई ना कोई बहाना लगाकर छुट्टी के लिए अप्लाई कर रही है जिसके चलते परीक्षाओं में विघ्न पैदा हो रहा है। इसलिए सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी अध्यापक की किसी भी प्रकार की छुट्टी (विशेष और हंगामी हालातों) को छोड़कर मंजूर न की जाए।
इसके अलावा कुछ अध्यापक पदोन्नत होने के उपरांत नए स्टेशन पर हाजिर होने के कारण संबंधित अध्यापक परीक्षा ड्यूटी को बीच में ही छोड़ कर जा रहे हैं। अगर कोई अध्यापक पदोन्नत होने के बाद नए स्टेशन पर उपस्थित होता है तो उसकी परीक्षा ड्यूटी पहले वाले स्टेशन पर ही चलती रहेगी। प्रमोशन के कारण परीक्षा ड्यूटी से कोई छूट नहीं मिलेगी।