चंडीगढ़ (PMN): पंजाब के जल संसाधन विभाग द्वारा रबी की फसलों के लिए 22 से 29 नवंबर तक नहरों में पानी छोडऩे का प्रोग्राम जारी किया गया है। सरहिन्द कैनाल सिस्टम जैसे कि पटियाला फीडर, अबोहर ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्त दोआब कैनाल और सिधवां ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।
जल संसाधन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि घग्गर लिंक और इसमें फीड होती घग्गर ब्रांच और पटियाला माइनर जो ग्रुप ‘बीÓ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। भाखड़ा मेन लाईन में से निकलने वाली नहरें जो ग्रुप ‘एÓ में हैं को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि हरीके सिस्टम के रजबाहों जो ग्रुप ‘बीÓ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा और ग्रुप ‘एÓ के रजबाहों को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।