जालंधर | पावरकॉम की इंफोर्समेंट विंग ने डिफाल्टर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बिजली चोरी करवाने वाले पावरकॉम के अधिकारियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इंफोर्समेंट विंग ने जालंधर की पठानकोट सब डिवीजन में तैनात एसडीओ भगवान दास और जेई राम कृष्ण को बिजली चोरी मामले में निलंबित किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक इंडस्ट्री के संचालक को बिजली चोरी करने में मदद की थी। पावर कॉम ने इंडस्ट्री संचालक को भी 39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
दरअसल, बुलंदपुर रोड पर फैक्ट्री में सीटी बाॅक्स लगा हुआ है, जिसकी सप्लाई बायपास की हुई थी और एसडीओ भगवान दास पिछले 7 साल से रीडिंग ले रहा था। जब उसकी बदली हुई तो उसकी जगह पर जेई राम किशन ने रीडिंग लेनी शुरू कर दी। लेकिन विभाग को इस बारे में जानकारी नही दी। जब उक्त जगह पर नए एडिशनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (एईई) की ड्यूटी लगाई गई तो उसने मामला इंफोर्समेंट विंग को बताया। इसके बाद मौके पर जाकर चेकिंग की गई तो पाया कि जिस केबल से सप्लाई मीटर को देनी थी, उसे बाहर से निकाला हुआ था और अंदर एक केबल लगी हुई थी। जिसके बाद पावरकॉम ने उक्त कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।