पंजाब मीडिया न्यूज़
Punjab Media News: जालंधर. निगम के डंप पर कूड़ा फेंकने वाले गांव नूरपुर के विकास पॉल्ट्री फार्म के मालिक से निगम ने 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। बुधवार को निगम की हेल्थ एंड सेनिटेशन एडहॉक कमेटी के चेयरमैन पार्षद बलराज ठाकुर, मेंबर पार्षद जगदीश समराय और पार्षद अवतार सिंह ने जुर्माने की रकम का फैसला किया।
पॉल्ट्री फार्म का कूड़ा और मरी हुई मुर्गियां आदि रात के अंधेरे में चोरी से बल्टर्न पार्क डंप पर फेंकते हुए ट्रक को निगम के मुलाजिम ने पकड़ा था। उसके बाद से ट्रक निगम परिसर में खड़ा था। कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने एक लाख रुपए जुर्माने का आदेश दिया था, लेकिन कमेटी के सामने पोल्ट्ररी फॅार्म के मालिक ने कर्फ्यू में करोबार बंद होने और आर्थिक मंदी का हवाला देकर 15 हजार रुपए जुर्माना राशि का चेक दिया और अपना ट्रक छुड़ा ले गया।