जालंधर( गिरीश कुमार) -थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने लुटेरा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि अमरजीत कुमार निवासी कबीर नगर उन्हें उन्हें सूचना दी थी कि सत्य प्रकाश निवासी मिट्ठू बस्ती अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक्टिवा पर सवार होकर उसका पर्स लेकर फरार हो गए। इसमें उसके 5000 रुपए थे। रविवार को एएसआई रूपलाल ने बाबा बुड्ढा जी नहर के पुल पर नाकाबंदी की इसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया मगर वह घबरा गया और वह गिर गया पुलिस ने उसे काबू कर लिया उसने अपना नाम सत्य प्रकाश निवासी मिट्ठू बस्ती बताया और उसने कबूला कि अमरजीत के साथ उसने ही लूटपाट की है इसके साथ उसके दो ने साथी भी है जिसका नाम सनी निवासी तेज मोहन नगर तथा राजा उर्फ राजा सिंह निवासी उजाला नगर भी शामिल थे। इनकी भी तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही हम बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे।