जालंधर (पवन कुमार)-जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले वर्ष महामारी के दौरान शहर में कोविड से सम्बन्धित दिशा निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करके पुलिसिंग की एक और मिसाल कायम की गई है। इससे सम्बन्धित जानकारी देते पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने संकट के दौरान जालंधर के लोगों की तरफ से दिए गए योगदान और सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना यह विशाल अभ्यास संभव नहीं हो सकता था। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकार के प्रोटोकोल को कायम रखने में पुलिस को अपना सहयोग देना जारी रखें। ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की तरफ से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोविड -19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने के मामले में तक़रीबन 1790 एफ.आई.आर. दर्ज की गई और 1252 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में सरकार के दिशा -निर्देशों की सख्ती से पालना करने को विश्वसनीय बनाने के लिए 68061 अपराधियों को 3.92 करोड़ रुपए का जुर्माना भी किया गया है। इन एफ.आई.आरज़, गिरफ़्तारियाँ और जुर्मानों में आम तौर पर मास्क डालना, घर में एकांतवास, जनतक स्थानों पर थूकना, सामाजिक दूरी, राजनैतिक और सामाजिक भीड़ों से सम्बन्धित नियमों की उल्लंघना शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस की तरफ से शहर के अलग -अलग स्थानों पर सैंपल लेने वाली टीमों के साथ पुलिस नाके लगा कर कोविड -19 टेस्टिंग मुहिम में सहायता के लिए हाथ भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की सहायता से पूरे शहर में कोविड से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 30067 आर.टी. -पी.सी.आर. टैस्ट किये गए हैं। इस के इलावा सीटी पुलिस के जवानों की तरफ से टीकाकरण और कोविड -19 टेस्टिंग मुहिम में बड़ी संख्या में स्व -इच्छा के साथ भाग लिया गया। भुल्लर ने बताया कि कुल 1080 पुलिस जवानों ने आरटी -पीसियार टैस्ट करवाए हैं और लगभग 2731 ने कोविड -19 टीकाकरण की पहली और 1273 ने दूसरी ख़ुराक प्राप्त की है।
इस दौरान नाजायज शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते कमिशनरेट पुलिस की ने पिछले साल के दौरान नशो के कारोबारियों और तस्करों के ख़िलाफ़ फ़ैसलाकुन्न कार्यवाही की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 22 मार्च 2020 से 10 अप्रैल 2021 तक 14625 एमएल नाजायज शराब, 1,97,54,225 एमएल की शराब, 1448 लीटर लाहन और 19 बक्से बीयर की बरामदी के साथ 721 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी समेत 655 एफआईआर दर्ज की गई। इसी तरह पिछले साल आप्रेशन रेड रोज़ अधीन बड़े स्तर पर बरामदगी के साथ 547 एफ.आई.आरज़ और 603 गिरफ़्तारियाँ की गई।
पुलिस कमिश्नर ने नये जोश और उत्साह से शहर के लोगों की सेवा करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए जालंधर शहर में कोविड से सम्बन्धित नियमों को लागू करने में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की समुच्चय टीम के यतनों की प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस अदृश्य दुश्मन से बचाव के लिए कोविड सम्बन्धित सरकार के निर्देशों की पालना करें और इस बीमारी की रोकथाम को विश्वसनीय बनाने के लिए इनफरोसमैंट एजेंसियाँ को सहयोग देना जारी रखें